किसानों की कर्जमाफी कब तक, कोई तय सीमा नहीं - डॉ. रामप्रताप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 6:25 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर बनी मंत्रिमंडल कमेटी अभी तक यह मंथन कर रही है कि आखिर आजादी के 70 साल बाद भी किसान कर्जे में क्यों डूबा हुआ है। शासन सचिवालय में किसानों की कर्जमाफी के लिए गठित मंत्रियों की कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के बाद कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप से सवाल किया गया कि आखिर कब तक किसानों की कर्जमाफी हो जाएगी। इस बारे में डॉ. रामप्रताप ने साफ-साफ कहा कि अभी कोई तय सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों आजादी के 70 साल बाद किसानों की स्थिति कर्जे वाली है, यह विश्लेषण का विषय है। कर्जमाफी का मुद्दा बहुत लंबा है और अन्य राज्यों का भी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक दल केरल भी भेजा जा रहा है। साथ ही डॉ. रामप्रताप ने बताया कि कर्जदार किसानों के आंकड़े जुटाए जा रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे