मनीला: ट्रंप से मिले पीएम मोदी, कई मुद्दों पर खुलकर हुई बातचीत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 3:37 PM (IST)

मनीला।पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है।दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच काफी पुराने रिश्ते है। दोनों देश एशिया और मानवता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि 5 महीने में ये तीसरी मुलाकात है।


इससे पहले पीएम मोदी फिलीपींस के मनीला में है जहां आज पीएम ने लोस बानोस के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान पहुंचकर राइस फील्ड लैब का उद्घाटन किया।इस दौरान खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने धान के खेत में बेलचा भी चलाया। बता दें कि इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट चावल के बीज की बेहतर गुणवत्ता के विकास और भोजन की कमी के मुद्दे पर काम कर रहा है। इस रिसर्च इंस्टीट्यूट में कई भारतीय भी शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे