जमा मुआवजा राशि निकलवाने के लिए चलाया जायेगा अभियान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 3:12 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल की अवाप्त की गयी भूमि के पेटे विभिन्न न्यायालयों में जमा राशि को निकलवाने के लिए राज्य स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।

मण्डल आयुक्त डॉ. कुंज बिहारी गुप्ता ने बताया कि मण्डल द्वारा भूमि अवाप्त के लिए भू-स्वामी द्वारा मुआवजा राशि नहीं लेने पर न्यायालय में मुआवजा जमा करवा दिया जाता है औक बाद में संबंधित भू स्वामी के सहमत होने पर मुआवजे की राशि और विकसित एवं व्यावसायिक भूमि नियमानुसार भू-स्वामी को आवंटित कर दी जाती है।

डॉ. गुप्ता ने सभी उप आवासन आयुक्त, वित्तीय सलाहकार एवं मण्डल सचिव से ऎसे सभी प्रकरणों की जांच कर विभिन्न न्यायालयों में जमा मुआवजा राशि को निकलवाकर मण्डल में वापिस जमा कराने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये है जिनमें नकद राशि की एवज में काश्तकारों को विकसित भूमि आवंटित की जा चुकी है परन्तु न्यायालय में जमा राशि अभी तक वापस नहीं ली गई है। कुछ अन्य प्रकरणों में जहां न्यायालय में जमा राशि को अब जमा रखने का औचित्य समाप्त हो चुका है उनमें भी ऎसी राशि को अविलम्ब निकलवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे