उत्तराखंड में अब बर्फबारी के बाद बारिश के आसार-मौसम विभाग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 2:14 PM (IST)

देहरादून | उत्तराखंड में इस मौसम की पहली बर्फबारी के बाद, यहां बारिश के आसार हैं। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमौली में बारिश हो सकती है और 13 नवंबर और 15 नवंबर को यहां हिमपात भी होने के आसार हैं।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में दबाव का क्षेत्र बनने से यहां बारिश होने के आसार बने हैं। बारिश से किसानों को फायदा होगा।

उत्तराखंड हालांकि दिल्ली और उत्तरप्रदेश की तरह धुंध का सामना नहीं कर रहा है, लेकिन बारिश की कमी की वजह से यहां मौसम काफी शुष्क हो गया है।

राजधानी देहरादून में वायु प्रदुषण बढ़ गया है और यहां प्रतिबंधित ठोस कण खतरे के निशान तक पहुंच गए हैं।

पिछले एक हप्तों से मैदानी इलाके वायु प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हैं।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे