अमीषा पटेल ने रैम्प पर बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की चमक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 12:44 PM (IST)

जयपुर। ‘‘मैडम इण्डिया-बियॉन्ड द स्टेट्स’’ फैशन शो में भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों और राजस्थान की सांस्कृतिक सांझी विरासत की झलक रैम्प पर नजर आई। पूर्वोत्तर और पश्चिमी भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस अनूठे फैशन शो में जहां फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन में दो विभिन्न संस्कृतियों का समावेश प्रदर्शित किया, वहीं रैम्प पर कैटवॉक करती मॉडल्स ने भी अपनी अदाओं से माहौल में सांस्कृतिक विविधताओं के रंग बिखेरे। फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम फेन वर्ल्ड की ओर से अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट्स में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीशा पटेल, सुपर मॉडल मिया लकड़ा एवं शकुन ग्रुप के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी ने बियॉन्ड द स्टेट्स मैग्जीन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर फैशन शो के डायरेक्टर विकास पोद्दार, बियॉन्ड द स्टेट्स मैग्जीन के डायरेक्टर भवानी सिंह शेखावत एवं बिनय अग्रवाल, असम फिल्मों के डायरेक्टर दाबूमणि बोरा, असिन गोगोई, मॉडल-एक्टर रिषी मिगलानी, आईसीसी डिजाइन्स के मनीष सोलंकी व पीपल्स च्वाइस इवेन्ट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - मौसम ठंडा होते ही बढ़ गए 40 प्रतिशत ज्यादा मरीज

बियॉन्ड द स्टेट्स के डायरेक्टर विकास पोद्दार ने बताया कि सर्वप्रथम असम फिल्म इण्डस्ट्री की अभिनेत्री अनन्या कश्यप ने असमी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद फैशन शो का आगाज राजस्थान की फैशन डिजाइनर प्रियंका गोयल के कलेक्शन शोकेस से हुई। इसमें प्रियंका गोयल ने कलेक्शन ‘‘अम्बर’’ शोकेस किया। कलर्स ऑफ स्काई थीम के अनुरूप प्रियंका ने ब्लू और लाइट ब्लू कलर्स के साथ व्हाइट कलर का कॉम्बीनेशन करते हुए आकाश की विविधताओं को समेटा है। ईवनिंग गाउन्स और वन पीस डेªसेज में प्रियंका ने जरदोजी और सेमीप्रिसीयस स्टोन्स यूज कर गारमेंट्स तैयार किए हैं। इन परिधानों को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए चांदी के तारों का भी बखूबी उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

अगली सीक्वेंस में जयपुर के लग्जरी मैन्सवीयर क्लोदिंग के लिए प्रसिद्ध पीकेआईएन लेबल के फैशन डिजाइनर पंकज-रीमा कोठारी ने पुरूषों के लिए तैयार किए गए विंटर कलेक्शन को शोकेस किया। इसे बाद असम से आई फैशन डिजाइनर पल्लवी बाईसा ने नॉर्थ-ईस्ट कलेक्शन में बोड़ो, मिसिंग और करवी संस्कृतियों का साझा संगम पेश किया। असम सिल्क और मूंगा सिल्क में बनी 12 ट्राइबल डेªसेज के इस कलेक्शन में पल्लवी ने हैडगियर के लिए बांस और टेªडिशनल जापी का बखूबी उपयोग किया। परिधानों के साथ ही परम्परागत ज्वैलरी ने भी फैशनप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं मॉडल्स के हाथों में राइनो के मूर्तिशिल्प और बांस से बनी एसेसरीज ने भी नॉर्थ-ईस्ट के कल्चर को रैम्प पर साकार किया।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

फैशन शो के दौरान जयपुर की ही डिजाइनर निष्ठा भण्डारी ने इण्डो-वेस्टर्न पार्टी वियर कलेक्शन प्रदर्शित किया। विनायक ज्वैलर्स की फैशन सीक्वेंस में ज्वैलरी कलेक्शन के क्राफ्ट ने भी फैशनप्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। नॉर्थ-ईस्ट को रीप्रजेन्ट करने आए असम के फैशन डिजाइनर हैदर अली ने भी असम की ग्रामीण लोक संस्कृति को अपने परिधानों के जरिए शोकेस किया।

ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

फैशन शो बियॉन्ड द स्टेट्स का ग्राण्ड फिनाले जयपुर की फैशन डिजाइनर अमिका हल्दिया के नाम रहा। फैशन शो में श्रेया मिस इण्डिया 2016 करीनिका मिश्रा ने फैशन डिजाइनर प्रियंका गोयल, गौरव तनेजा ने पंकज-रीमा कोठारी, पल्लवी बाईसा के लिए सुपर मॉडल किरण बोरा तथा अमिका हल्दिया के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने शो स्टॉपर के रूप में कैटवॉक की।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

सम्पूर्ण फैशन शो की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन इंटरनेशनल कोरियोग्राफर प्रशान्त घोष एवं रितिक शर्मा तामोली ने की, वहीं शो कॉन्सेप्ट व कॉर्डिनेशन नीलम सक्सेना ने किया। दिल्ली से आईं एंकर सोनम छाबड़ा ने अपने स्टाइल में एंकरिंग कर माहौल को फैशन की रंगत से सराबोर कर दिया।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर