प्रद्युम्न केस:CCTV से नए सबूत जुटाने में जुटी CBI, पुलिसकर्मी-टीचर सवालों के घेरे में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 11:08 AM (IST)

गुरूग्राम।बहुचर्चित प्रद्युम्न मर्डर केस में नया टिवस्ट आ गया है।हरियाणा पुलिस ने कंडक्टर को आरोपी बनाया था लेकिन जैसे ही सीबीआई ने मामले में दखल दिया है 11 वीं क्लास का आरोपी छात्र अब कटघरे में खड़ा कर दिया है।रोज नए खुलास हो रहे है।अब सीसीटीवी से नए खुलासे सामने आए है।



सीसीटीवी के मुताबिक प्रद्युम्न सुबह 7.41 पर बस से स्कूल पहुंचा।इसके बाद 7.51 पर बाथरूम की ओर गया।फिर एक मिनट बाद आरोपी छात्र बाथरूम में दाखिल हुआ।फिर 8.05 पर आरोपी छात्र बाथरूम से अकेले बाहर निकला।थोड़ी देर बाद कुछ बच्चे अंदर गए और फिर बाहर निकलते हुए शोर मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।फिर सुबह 8.11 अस्पताल ले जाते दिखाई दे रहे हैं।



वहीं कई पुलिसकर्मियों के फोन रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है।क्यों कि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।कई सबूतों को नरअंदाज करने से साफ पता चलता है कि पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को फंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी।वहीं कई टीचरों के फोन रिकार्ड भी सीबीआई खंगाल रही है।












ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे