पीएम मोदी ने पहनी फिलीपींस की नेशनल ड्रेस, ट्रंप सहित कई बड़े नेताओं से मिले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 9:34 PM (IST)

मनीला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मनीला में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सहित दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान खास बात ये रही कि पीएम मोदी फिलीपींस की नेशनल ड्रेस में नजर आए। पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक चर्चा भी हुई। हालांकि, यह मीटिंग अनौपचारिक थी। लेकिन, सोमवार को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है। सोमवार को ट्रंप और मोदी की होने वाली मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान पारस्परिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सबसे खास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा का मुद्दा है, जहां वॉशिंगटन भारत की बड़ी भूमिका चाहता है।

रविवार को डिनर पर मोदी चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से भी मिले। पीएम मोदी रिसेप्शन के दौरान जापान के पीएम शिंजो आबे, रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव और मलयेशिया के पीएम नजीब रजाक के साथ भी बात करते दिखे। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने दुनियाभर से जुटे नेताओं के लिए यह शानदार रिसेप्शन रखा था।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन मुलाकातों में सबसे दिलचस्प यह था कि पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप समेत सभी नेताओं ने एंब्रॉयडर्ड शर्ट पहन रखी थी, जो फिलीपींस का नैशनल ड्रेस है। फिलीपींस के जानेमाने डिजाइनर अल्बर्ट ऐंड्राडा ने इन शर्टों को डिजाइन किया है। पीएम मोदी ने खुद नेताओं से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में मोदी, ट्रंप और शिंजो आबे समेत कई अन्य नेता बात करते दिख रहे हैं।


ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम

रविवार को ही भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर मनीला में पहली चतुष्कोणीय वार्ता की। चीन की बढ़ती सैन्य और आर्थिक ताकत के बीच इन देशों ने माना है कि स्वतंत्र, खुला, खुशहाल और समावेशी इंडो-पसिफिक क्षेत्र से दीर्घकालिक वैश्विक हित जुड़े हैं। गौरतलब है कि आसियान समिट के लिए कई देशों के नेता फिलीपींस की राजधानी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें - और प्यार की हो गई जीत, बेटी के जन्म के बाद विवाह के बंधन में बंधा प्रेम जोड़ा