श्रीमद् भागवत कथा में सजाई शिव-पार्वती विवाह की झांकी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 6:25 PM (IST)

बारां। रिद्विका नगर स्थित श्री सिद्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी सजाई गई। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

कथावाचक पंडित मुकुट बिहारी शास्त्री ने रविवार को कहा कि विवाह संस्कार पवित्र संस्कार है, लेकिन आधुनिक समय में प्राणी संस्कारों से दूर भाग रहा है। जीव के बिना शरीर निरर्थक होता है, ऐसे ही संस्कारों के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता। कथा के दौरान कपिल भगवान ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि ध्रुव ने आत्मविश्वास के साथ 5 वर्ष की अवस्था में ईश्वर को प्राप्त कर लिया। हमें भी आत्मविश्वास से ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए, क्योंकि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए। कथा के मुख्य यजमान गिरिराज सिंह, शिशुपाल सिंह ने सहपत्नी सहित भागवत कथा का व्यास पूजन किया और आरती उतारी।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी