CUSTOM विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी 96 लाख की देशी-विदेशी करेंसी, दुबई लेकर भाग रहा था यात्री...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 6:21 PM (IST)

जयपुर। कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने एक यात्री से भारी मात्रा में देशी-विदेशी करेंसी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। लेकिन कस्टम विभाग ने यात्री को एयरपोर्ट पर दबोच लिया।

विभाग की जांच में सामने आया है कि जब्त की गई करेंसी करीब 96 लाख रूपये है। कस्टम विभाग ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और जब्त की गई करेंसी के बारे में पूछताछ कर रही है। लेकिन यात्री बरामद की गई करेंसी के बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है।

हालांकि प्रांरम्भिक जांच में सामने आया है कि पहली बार जयपुर एयरपोर्ट पर इतनी भारी मात्रा में करेंसी मिली है। यात्री के पास कई देशों की करेंसी हैं। जब्त की गई करेंसी में भारतीय मुद्रा, पाकिस्तानी मुद्रा, अमेरिकी डाॅलर, दिनार, यूरो, पाउंड समेत कई अरब देशों की मुद्राएं है। कस्टम विभाग की पूछताछ में सामने आया है कि यात्री दर्जनों बार विदेशी यात्राएं कर चुका है।

बताया जा रहा है कि यात्री हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। यही नहीं, गोल्ड की तस्करी में यात्री की भूमिका सामने आ रही है। माना जा जा रहा हैकि कुछ देर में कस्टम विभाग पूछताछ के बाद यात्री को गिरफ्तार कर सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे