भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने रैकिंग का किया था विरोध

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 5:34 PM (IST)

झांसी। जहां शासन, प्रशासन और कोर्ट स्कूल कालेजों में रैकिंग को लेकर सख्त रसुख अपनाये हुए है, वहीं दूसरी ओर इसके आदेश निर्देश की शैक्षणिक संस्थानों में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका उदारण उस समय देखा गया। जब बुंदेलखंड में झांसी के बुंदेलखंड विश्विद्यालय रैकिंग का विरोध करने पर एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह आरोप भाजपा के झांसी जिलाध्यक्ष संजय दुबे के बेटे पर लगाया गया। छात्र ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र अंकित राज पटेल पुत्र दिलीप पटेल निवासी ग्रम पडऱी, थाना कोंच झांसी में स्व. राजकुमार के मकान में दो माह से किराये से रह कर विश्वविद्यालय में बीएसपी एजी. दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गत दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुवे का पुत्र सत्यम दुबे अपने अपने 20 साथियों के साथ कमरे पर आया। उस समय वह पढ़ाई कर रहा था, इन लोगों ने आते ही गाली गलौच की और विरोध करने पर मारपीट करते हुए घसीटकर सड़क तक ले गये। सड़क पर भी मारा। उनसे बताया कि कसूर बस इतना था कि विश्वविद्यालय में यह रैगिंग कर रहे थे तो उसका विरोध किया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। इस संबंध में अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे