डॉक्टरों की हडताल के कारण संजीवनी साबित हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 5:28 PM (IST)

टोंक । लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान के तत्वाधान में रविवार को भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा विशाल निशुल्कचिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन स्थान नेहरु कॉलेज टोंक में किया गया । शिविर का विविध रूप से फीता काटकर उद्घघाटन किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मणिकांत गर्ग, नेहरु कॉलेज डायरेक्टर अरविंद जौहरी , डॉ .जेसी गहलोत, डॉ .बृजमोहन मौजूद थे।

लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव अकबर खान ने कहा कि ऐसे निशुल्क शिविर हमारे टोंक जिले में लगते रहना चाहिए जिससे जो मरीज पैसे ना होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पाता है और वह जिंदगी से हाथ धो बैठता है उनके लिए यह शिविर एक जीवनदान है । खान ने सभी अतिथिगण व डॉक्टरों व मरीजों को इस शिविर में आने के लिए आभार व्यक्त किया । कैंप में आयोजित इन वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा महिला बच्चेदानी डॉक्टर करूणा नें 150 मरीज देखें। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल वरिष्ठ डॉक्टर फिजिशियन डॉ नितेश ने 280 मरीज देंखें, वरिष्ठ डॉक्टर नाक, कान, गला के डॉक्टर डत मोद नें 195 मरीज देंखे, जयपुर मोटापा व बवासीर वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर श्री राम हॉस्पिटल डॉ.भागीरथ ने 41 मरीजों को मोटापा 15,पथरी 12, बवासीर 13 मरीज देखें । अग्रवाल आई हास्पिटल जयपुर के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. विशाल कुमार ने 220 मरीज देखे , लेडिज मैमोग्राफी जांच,एक्स रे, शुगर जांच ,बी पी जांच यह सभी जांच इन वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा की गई ।

आयोजनकर्ता अकबर खान ने बताया कि इस विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 886 मरीज देखे गए। इस अवसर पर मौजूद जिया टोंकी ,सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा , अमिर अहमद सुमन ,रोहिताश कुमावत, सलीम उद्दीन खान ,एसोसिएशन बार अध्यक्ष शैलेंद्र , लोजपा जिला अध्यक्ष रामजस टाटावत, लोजपा शहर अध्यक्ष कयामुद्दीन रंगरेज, महात्मा गांधी विद्यालय सचालक सलीम खान, लोजपा जिला महासचिव सिराज खांन टोंकी, लोजपा कोषाध्यक्ष आशीष ग्वाल, बरकत अली, परवेज खांन,अशोक विश्नोई, नवरत्न जाट , राहुल सिंह चौहान ,सीताराम खंगार ,राजेश माली, हरिराम गुर्जर ,रामेश्वर जाट, रूप नारायण मीणा ,राजेंद्र जैन ,बनवारी लाल बैेरवा , दुर्गा लाल बेरवा, धर्मेश साहू , सीताराम चौधरी, सोनू कुमावत आदि मौजूद थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे