इनेलो व कांग्रेस मजबूरी का विकल्प, आप पार्टी है उम्मीद का विकल्प - गोपालराय

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 5:00 PM (IST)

रोहतक। भाजपा गुजरात चुनाव के दबाव में कर रही है जीएसटी की दरों में बदलाव, पूरे देश मे 12 प्रतिशत होना चाहिए जीएसटी लागू। यह कहना है दिल्ली सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं आप पार्टी हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय का। वे रोहतक स्थित आप पार्टी के प्रदेश कार्यलय में कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने प्रदूषण की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल केंद्र सरकार व कई प्रदेशों की सरकारों के सम्पर्क में हैं और समाधान का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इनेलो व कांग्रेस हैं मजबूरी का विकल्प, आप पार्टी उम्मीद का विकल्प। गोपाल राय दिल्ली के मंत्री वप्रभारी हरियाणा आज रोहतक में आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए गोपाल राय ने यह बात की।
राय ने कहा कि जीएसटी ओर नोट बंदी जैसे फैंसले लेकर समाज और देश को बांटने की कोशिश की है। कई राज्यों ने जीएसटी को लेकर पहले सवाल उठाया था ओर अब गुजरात चुनाव के दबाव में इसमें बदलाव किए जा रहे हैं। एक देश एक टैक्स की नीति लागू होनी चाहिए थी। आप पार्टी केंद्र से मांग करती है कि जीएसटी हर चीज पर 12 प्रतिशत होना चाहिए, उसे लागू किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पराली की समस्या को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा केजरीवाल पर उठाए सवाल का जवाब देते हुए गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है विज समझदार आदमी हैं, किसी भी राज्य को केंद्र पैसा देता है। जब केजरीवाल प्रधानमंत्री बनेंगे तो हरियाणा को पैसा जरूर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या से पूरा उत्तर भारत त्रस्त है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकारों के सम्पर्क में हैं और दिल्ली में जो कदम उठाए जाने चाहिए, वह किया जा रहा है।

उन्होंने हरियाणा की सभी लोकसभा व विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि इनेलो व कांग्रेस के कामों से दुखी होकर जनता ने भाजपा को चुना था। लेकिन भाजपा ने अपना कोई भी वायदा पूरा नही किया। इनेलो व कांग्रेस तो मजबूरी का विकल्प हैं। जबकि आप पार्टी उम्मीदों का विकल्प। अब जनता को तय करना है कि किस विकल्प को चुनते हैं। आप पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और वह गलत व्यवस्था के परिवर्तन के लिए काम करती है। प्रदेश की जनता को बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए ही चुनाव मैदान में उतर रही है।
गोपालराय, ग्रामीण विकास मंत्री, दिल्ली सरकार

यह भी पढ़े : सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार