महिला ने दिया ट्विन्स को जन्म लेकिन पिता अलग-अलग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 3:57 PM (IST)

वांशिगटन। अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह खबर विज्ञान को भी चुनौती दे रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया में एक महिला प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेग्नेंट हो गई। हैरानी की बात यह है कि गर्भ में पल रहे दोनों बच्चों के पिता भी अलग-अलग है। पहले तो महिला सहित डॉक्टरों ने माना कि बच्चे जुडवा है, लेकिन जन्म के कुछ दिनों बाद इस बात का खुलासा हुआ, दोनों बच्चों के पिता अलग-अलग है। जेसिका एलन नाम की महिला एक चीनी कपल के खातिर सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो गई। अप्रैल 2016 में डॉक्टरों ने आईवीएफ के जरिए भू्रण विकसति किया और फिर उसे एलन के यूट्रेस यानी कि गर्भाशय में इंप्लांट कर दिया।

इस तरह एलन प्रेग्नेंट हो गई लेकिन प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में उसे डॉक्टरों ने बताया कि उसकी कोख में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। बच्चों के जन्म के एक महीने बाद एलन को पता चला कि दोनों बच्चे दिखने में एक जैसे नहीं हैं। फिर डीएनड टेस्ट में भी इस बात की पुष्टि हो गई कि एक एलन का बायलॉजिकल बच्चा है, जबकि दूसरा चीनी कपल का है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेडिकल साइंस में इसे सुपरफिटेशन कहा जाता है। महिला अगर प्रेग्नेंट रहते हुए फिर से प्रेग्नेंट हो जाए तो इसे सुपरफिटेशन कहा जाता है। यह काफी रेयर है। एलन के केस में शामिल रहीं निकलॉस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के फीटल केयर सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर सायमा आफताब का कहना है कि ऐसा न के बराबर होता है। मेडिकल साइंस के इतिहास में अब तक सुपरफटिेशन के बहुत ही कम मामले सामने आए हैं। दरअसल, शरीर में ऐसी कई चीजें होती हैं जो प्रग्नेंट महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान फिर से प्रेग्नेंट होने से रोकती हैं। शरीर में ऐसे हार्मोन बनते हैं, जिससे ओवरीज़ अंडा रिलीज नहीं कर पातीं।


वहीं एलन का कहना है कि उनके पहले से ही दो बच्चे थे। वह काम पर जाने के बजाए घर पर ही रहकर अपने दोनों बच्चों की देखभाल करना चाहती थीं। ऐसे में उनके पास सरोगेट मदर का प्रस्ताव आया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनका कहना है कि जब चीनी कपल का बच्चा उनके पेट में था उस दौरान उन्होंने अपने साथी वार्डेल जैस्पर के साथ संबंध बनाए। फिर वह रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें पता चला कि वो जुडवा बच्चों की मां बनने वाली हैं। इस बात को सुनकर वह पहले तो डर गईं फिर चीनी कपल यह जानकर बेहद खुश हुआ कि उनके घर एक नहीं बल्कि दो-दो बच्चे आने वाले हैं। यही नहीं चीनी कपल ने एलन की फीस भी बढ़ा दी।


ये भी पढ़ें - इस "जिम देवी" की एक झलक पाने को तरसते है लोग

जन्म के तुरंत बाद चीनी कपल बच्चों को अपने साथ ले गए। एलन बच्चों को देख तक नहीं पाई। बाद में उन्होंने जब फोटो देखी तो उन्हें संदेह हुआ क्योंकि दोनों बच्चों की शक्ल एक दूसरे से जरा भी नहीं मिलती थी। लेकिन एलन चुप रहीं। फिर कुछ दिनों बाद एलन को चीनी महिला का मैसेज आया कि दोनों बच्चों एक जैसे नहीं दिखते हैं। फिर बच्चों का डीएनए टेस्ट किया गया जिसमें यह पता चला कि एक बच्चा एलन और जैस्पर का है। डीएनए टेस्ट के बाद चीनी कपल एलन के बच्चे को अपनाना नहीं चाहता था और हर्जाने के रूप में पैसे मांगने लगा। इतना सब कुछ काफी नहीं था कि बच्चे को किसी दूसरे को गोद देने की तैयारी होने लगी। चीनी कपल ऐसा कर सकता था क्योंकि वो ही बच्चे के कानूनी माता-पिता थे। आखिरकार कानूनी लड़ाई के बाद एलन को उनका बच्चा मिल गया। अब एलन पति और तीन बच्चों के साथ खुशी-खुशी रह रही है।

ये भी पढ़ें - भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!