कोटा के सुल्तानपुर से पकड़े गए पाक नागरिक को कोर्ट में किया पेश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 3:29 PM (IST)

कोटा। सुल्तानपुर थाना इलाके में दो दिन पहले बिना वीजा ओर पासपोर्ट के भारत में घुसने वाले पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस टीम पाक नागरिक मोहम्मद हनीफ को कोटा की अदालत में लेकर पहुंची। इस दौरान पाक नागरिक को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने पाक नागरिक को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

कोर्ट में पेश करने के दौरान पाक नागरिक काफी मायूस दिखा। वहीं मीडिया के कैमरे को देखकर पाक नागरिक ने कहा कि वह कराची का रहने वाला है और हिंदुस्तान से ज्यादा प्यार है, इसलिए भारत आया है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने पाक नागरिक को चुप करा दिया। गौरतलब है की सीआईडी की टीम को मिली जानकारी के बाद टीम ने सुल्तानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद खालिद के घर दबिश देकर पाक नागरिक मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि पाक नागरिक बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद अलग-अलग शहरों से होकर वह कोटा के सुल्तानपुर पहुंचा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे