श्रीलंका के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद हार्दिक ने लिखा ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 1:44 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के प्रतिभावान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में टी20 मैच में अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे। पारी का अंतिम ओवर फेंकते वक्त हार्दिक की दूसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने उनकी दिशा में शॉट खेला।

गेंद को लपकने की कोशिश में हार्दिक के हाथ में चोट आई। इसके बाद चयनकर्ताओं ने हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दे दिया है। साथ ही उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजने का फैसला किया, जहां वे अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। हालांकि थोड़े दिनों पहले जब भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तो उसमें हार्दिक का नाम था।

टीम मैनेजमेंट का कहना है कि इस खिलाड़ी को चोट से उबरने के लिए आराम दिया है। हाल के समय में हार्दिक पर काम के भार को देखते हुए और उनको किसी बड़ी चोट से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हार्दिक ने शनिवार को एक ट्वीट कर आराम के बारे में प्रतिक्रिया दी। हार्दिक ने लिखा कि परिवर्तन से डरो मत, यह आपको एक नई शुरुआत के लिए आगे बढ़ा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले हार्दिक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। हार्दिक ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जोरदार खेल दिखा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5