फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लैटर पर लगा यौन उत्पीडऩ का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 11:57 AM (IST)

लिस्बन। अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर होप सोलो ने फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था-फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लैटर (81) पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाकर पूरे फुटबॉल जगत में हलचल मचा दी है।

पुर्तगाल के समाचार पत्र एक्सप्रेसो को दिए साक्षात्कार में होप ने इसका खुलासा किया। होप ने इस साक्षात्कार में ब्लैटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व फीफा अध्यक्ष ने जनवरी, 2013 में बालोन डी ओर पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें गलत ढंग से छुआ था।

होप के अनुसार, यह घटना तब की है, जब वह एबी वाम्बाक को फीफा की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार देने ब्लैटर के साथ मंच पर आईं थीं। पूर्व गोलकीपर ने कहा, मुझे महसूस हुआ कि ब्लैटर ने मेरे पीछे हाथ लगाया। यह बालोन डी ओर पुरस्कार के दौरान हुआ था। मंच पर पहुंचने से ठीक पहले।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होप ने कहा कि खेल जगत में यौन उत्पीडऩ के मामले आम हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महिला एथलीटों से उनके इस प्रकार के अनुभवों के बारे में खुलकर बात करने का आग्रह किया। ब्लैटर ने हालांकि, इस प्रकार की किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। द गार्जियन ने ब्लैटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद हैं।

ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत