सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जांच जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 नवम्बर 2017, 09:13 AM (IST)

आगरा । उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चलने के बाद शनिवार को भी आगरा में उनके ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आगरा में कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी है।

आयकर विभाग को पता चला है कि ओखला में तैनात एटा निवासी अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव ने अपना कालाधन कई कंपनियों में लगाया है। अब उसके खिलाफ लिंक सर्वे का दायरा बढ़ सकता है। अभी भी अरबों रुपये की अचल संपत्ति और कंपनियों में लगाने के साक्ष्य मिल रहे हैं। आगरा में शुक्रवार से ही गाजियाबाद आयकर विभाग की टीम कई जगह कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, आगरा में राजेश्वर सिंह यादव के आवास, ससुराल सहित छह ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में डायरियां और कंप्यूटर मिला है। इनमें कई नेताओं, जमीन कारोबारियों और अन्य लोगों के नाम लिखे हैं। अधीक्षण अभियंता से जुड़े कई चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और प्रॉपर्टी डीलर भी संदेह के घेरे में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे