राज्य के 51227 मतदान केन्द्रों पर रविवार को अंतिम विशेष अभियान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 10:46 PM (IST)

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के सभी 51227 मतदान केन्द्रों पर 12 नवम्बर को अंतिम विशेष अभियान आयोजित होगा। इस दिन बूथ लेवल मतदान अधिकारी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे/आक्षेप के प्रमाण पत्र प्राप्त करें। मतदान केंद्रों पर आम लोगों के लिए मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट ceojpr_rj@nic.in पर उपलब्ध है। मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने से संबंधित प्रविष्ठि की सूचना प्राप्त कर सकता है और सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाने, हटवाने अथवा संशोधित करवाने के लिए विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। भगत ने बताया कि अभियान की विशेष तिथि के बाद बूथ लेवल अधिकारी 15 से 30 नवम्बर के मध्य घर-घर जाकर मतदाता सूची को स्वयं वापस प्राप्त करेंगे। साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से विभिन्न सूचनाओं को संकलित करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि विशेष अभियान की तिथि के दिन आम नागरिक अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि घर-घर जाने वाले बीएलओ को उनसे सम्बन्धित आवश्यक सूचनाएं भी उपलब्ध करवाएं, ताकि मोबाइल एप के माध्यम से संकलित कर सभी मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे