चिकित्सा विभाग मरीजों के उपचार के प्रति गंभीर, चिकित्सा के लिए की वैकल्पिक व्यवस्थाएं : सराफ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 10:27 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सेवारत चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता से प्रयास कर उनकी कई समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग मरीजों के उपचार के प्रति गंभीर है एवं सेवारत चिकित्सकों की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

सराफ ने बताया कि सेवारत चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा व्यवस्थाओं को नियमित बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं जारी हैं। सेना, रेलवे, बीएसएफ, सीजीएचएस एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध निजी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के साथ ही आयुष चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि शनिवार को कई जिलों में सेवारत चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर नियमित सेवाएं दी हैं। इनके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य मिशन, एनसीडी तथा अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर कार्यरत चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जाकर कार्यभार संभाला। नए स्थापित किए जाने वाले सातों मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किए चिकित्सकों ने संबंधित जिला चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्थाएं संभालीं। निजी चिकित्सा महाविद्यालयों ने संबंधित जिलों में अपने चिकित्सक भेजकर चिकित्सा सेवाओं को नियमित बनाए रखने में सहयोग किया। सराफ ने बताया कि बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों के साथ ही नर्सिंग होम्स में मरीजों को निशुल्क ओपीडी की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

24 नए चिकित्सक नियुक्त

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जिला कलेक्टरों को 56 हजार प्रतिमाह पर चिकित्सक अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर लगाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि इसके तहत शनिवार तक 24 नए चिकित्सको को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं इन सभी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे