3 नगर निगमों और 32 नगर कौंसिलों /नगर पंचायतों के वोटर सूची में संशोधन के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 नवम्बर 2017, 7:10 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने 3 नगर निगमों और 32 नगर कौंसिलों /नगर पंचायतों के होने वाली आम चुनाव के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर कम जि़ला चुनाव अधिकारी और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर कम अतिरिक्त जि़ला चुनाव आधिकारियों को वोटर सूचियों तैयार करने और उनमें संशोधन करने सम्बन्धित हिदायतें जारी की हैं।

आज यहाँ पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने इस संबंधी बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने इस कार्य के लिए वोटर सूचियों में संशोधन करने के लिए पंजाब विधान सभा चुनाव -2017 की वोटर सूची को आधार माना जायेगा।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन चुनावों के लिए वोटर सूचियों को इस वर्ष हुई पंजाब विधान सभा चुनावों के लिए बनाईं गई वोटर सूचियों को आधार मान कर तैयार किया जायेगा। यह वोटर सूचियां दिनांक 11 नवंबर 2017 से 13 नवंबर 2017 तक बनाईं जाएंगी। उन्होंने बताया वोटर सूचियों के लिए ड्राफ्ट पब्लिकेशन 14 नवंबर को तैयार किया जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि दावे और एतराज़ों के लिए अंतिम दिनांक 20 नवंबर 2017 होगी और इन दावों और एतराज़ों का निर्णय 27 नवंबर 2017 तक कर दिया जायेगा और फ़ाईनल वोटर सूची 28 नवंबर, 2017 को छापी जायेगी।

उन्होंने आगे बताया कि जिन वोटर सूचियों में संशोधन की जानी है उनमेंं 3 नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, पटियाला हैं और 32 नगर कौंसिलों / नगर पंचायतों शामिल हैं, जिन के नाम राजासांसी (अमृतसर), हंड्या (बरनाला), अमलोह (फतेहगड़ साहिब), मल्लांवाला ख़ास और मक्खू फिऱोज़पुर, भोगपुर, शाहकोट, गोराया और बिलगा (जालंधर), ढिल्लवां बेगोवाल भुलत्थ (कपूरथला), माछीवाड़ा, मुल्लांपुर दाखांं, मलौद और साहनेवाल (लुधियाना), बाघापुराना, धरमकोट और पंजतूर (मोगा), बरीवाला (मुक्तसर) घग्गा, घनौर (पटियाला), नरौत जैमल सिंह (पठानकोट), दिड़बें, चीमा, खनौरी और मुनक (संगरूर), खेमकरन (तरनतारन), भीखी (मानसा), बलाचोर (एस.बी.एस नगर), तलवंडी साबो (बठिंडा) और महलपुर (होशियारपुर) हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे