अतिक्रमण हटाने के लिए हिन्दू जागरण मंच ने दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 11:13 PM (IST)

बारां। शाहाबाद उपखंड के ग्राम पंचायत पैनावदा में गोगची नदी किनारे श्मशान के पास स्थित चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर षुक्रवार को ग्रामीणों ने हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना की अगुवाई में केलवाड़ा में उप तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया।
इस दौरान लगभग आधा घंटे तक चक्काजाम भी किया। खुराना ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अतिक्रमण नहीं हटा और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह भी मय जाप्ते के वहां पहुंच गए। जिन्होंने समझाइश की और कहा कि पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ दी है। जिसमें दो आरोपियों अमृतलाल व बच्चूलाल को गिरफ्तार भी कर लिया है।
खुराना ने बताया कि 30 अक्टूबर को ग्रामीणों ने इस सम्बंध में एक मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा था। जिसमें बताया गया था कि पहले अतिक्रमण हटा दिया गया था। लेकिन अतिक्रमी बच्चू लाल पुत्र बद्रीलाल अहेडी, ईमरता सहरिया पुत्र देवलाल एवं हरिष पुत्र प्रभूलाल कुषवाह निवासी पेैनावदा ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है। इसको लेकर 13 अक्टूबर को ग्रामवासियों द्वारा नायब तहसीलदार केलवाड़ा को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चारागाह भूमि को मुक्त करवाने की मांग की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रदर्षन करने व धरना देने वालों में समिति के अध्यक्ष संजय पाठक, महिला समिति अध्यक्ष व वार्ड पंच पार्वती बाई, महामंत्री शकुंतला सहरिया, बाबा बालकदास महाराज, राजेंद्र कुमार गौड़, कमलदीप सिंह , भगवती, मालती, रेखा, राधा, कलावती, कमलेष, संतोश, द्रोपदी, सुखलाल सहरिया, रामचरण, नाथू सहरिया समेत अन्य महिला-पुरूष शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे