सातवें वेतन आयोग की मांग के लिए शिक्षकों ने धरना दिया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 8:46 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा भरतपुर शहर व ग्रामीण के शिक्षकों ने प्रांतीय आव्हान पर जिला कलेक्ट्रेक्ट भरतपुर के समक्ष धरना व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को 7वें वेतनमान की विसंगतियों को लेकर ज्ञापन दिया।

शिक्षकों के उमड़े सैलाब को पदाधिकारियों ने सम्बोधित कर 7वें वेतनमान की विसंगतियों को स्पश्ट किया और सामंत कमेटी के सभी आदेषों को एक सिरे से खारिज कर सम्पूर्ण वेतनमान केन्द्र के समान देने की मांग की। इस अवसर पर उपशाखा शहर के अध्यक्ष श्यामसुन्दर कटारा, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, ग्रामीण के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह गोधारा, मंत्री नरेन्द्रपाल, संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा, संभाग उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कर्मचारी महासंघ के सुनील गोयल और जगदम्बा, प्रबोधक संघ की अनुपमा चीमा, संस्कृत शिक्षा के प्रदेष उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महेन्द्रसिंह चौधरी व जिला मंत्री रामनरेश सिंह राठौड ने विचार व्यक्त किये।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ हमेशा से ही धोखाधड़ी करती रही है, जब सरकार केन्द्र के समान समय, स्टापिंग पैटर्न और अन्य कार्य करवा रही है तो फिर केन्द्र के समान वेतन देने में पीछे क्यों है? राजस्थान के शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत से विद्यालय के परिणामों को देश में श्रेष्ठ स्थान दिलाया है। वक्ताओं ने कहा कि यह अभी सरकार को चेताने के लिये सांकेतिक सूचना है। यदि शीघ्र ही मांगें नहीं मानी तो संगठन बृहद स्तर पर आन्दोलन करेगा।
इस अवसर पर लाखनसिंह, मंगतूराम, सतीष दीक्षित, माया देवी शर्मा, पुष्पा शर्मा, अल्का सिंह, पूनम, मनीराम, उमेशचन्द, रामवीर सिंह, अशोक सिंह, योगेन्द्र सिंह चाहर, दिनेश पाराशर, रेनू शर्मा, राकेश मदेरणा, भगवान सहाय, जितेन्द्र गौतम, पुनीत गौतम, किरन, सुनीता चाहर, विमलेश शर्मा, प्रभावती, रचना शर्मा, मीना जैन, परशुराम, सरोज चौहान, मीरा देवी, प्रवीन शर्मा, मंजू चतुर्वेदी, मधुवाला, विजयकुमार, शोभा गौड़, सुनीता शर्मा, शिवांगी शर्मा, तेजवीर सिंह, पूरनसिंह मीणा आदि सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शिक्षक उपस्थित थे। संचालन जिला प्रवक्ता दीनदयाल शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे