किसानों को पर्याप्त बिजली सप्लाई की जाए-सांसद कोली

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 7:49 PM (IST)

भरतपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लोकसभा सांसद बहादुर सिंह कोली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद ने जिले में कम वर्षा होने के कारण सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के आधार पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत की सप्लाई की जाये। कृषकों को
दिन के समय में ही विद्युत सप्लाई दी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वैर क्षेत्र के गांव गोठडा की पुरानी विद्युत लाइन के बार-बार खराब होने के कारण वहां की पेयजल सप्लाई बाधित होने से आमजन को हो रही परेशानी के लिए विद्युत लाइन को शीघ्र बदलवायें।
बैठक में पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंन्द्र कौर दीपा ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लायें जिससे आमजन को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकृत अधिकारी ही भाग लें न कि उनके प्रतिनिधि, जिससे सदस्यों द्वारा बैठक में उठाये गये मुद्दों का प्रभावी एवं सकारात्मक जबाव मिल सके। बैठक में कामां प्रधान द्वारा विकास अधिकारी की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर करते हुए उसे कामां से हटाने की मांग की।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता ने जिले में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचायत समितियों की समस्त ग्राम पंचायतों को 30 नवम्बर से पूर्व खुले से शौच मुक्त घोषित करायें अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों के मुद्दे उठाये गये जिसमें पेयजल, सडक, शिक्षा, रोजगार, विद्युत प्रमुख रहे। बैठक में पर्यटन राज्य
मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, कामां प्रधान श्रीमती कमलेश, सदस्य रज्जन सिंह, महेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे