कृषि में नवाचार अपनाकर जल का सदुपयोग करें -श्रीराम वेदिरे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 6:13 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के माध्यम से संग्रहित जल की बूंद-बूंद का सदुपयोग हो। कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए किसानों कोे जागरूक करें।

श्री वेदिरे शुक्रवार को अभियान के तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दौरान बनाये गये खुले कुओं के पानी का स्थानीय स्तर पर उपयोग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जलदाय विभाग को दी।

श्रीवेदिरे अभियान के महत्व को देखते हुए हर स्तर पर कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग तथा निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सुदर्शन सेठी, शासन सचिव पंचायतीराज नवीन महाजन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.के.गोयल, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस.काला, आयुक्त जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण अनुराग भारद्वाज सहित सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों ने अभियान के तृतीय चरण की तैयारियों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे