राशन डीलरों के पास नहीं पहुंच रहा पूरा राशन, कहां गया...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 4:52 PM (IST)

करौली। राशन डीलरों के पास पूरा गेहूं नही पहुंचने से राशन डीलरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशन डीलरों ने अपनी समस्या को देखते हुए राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेता संघ के तत्वावधान में जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राशन डीलरों के पास सितंबर-अक्टूबर माह से 50 प्रतिशत गेहूं आ रहा है, जबकि पोश मशीन में राशन पूरा बताया जा रहा है। हमारे पास 50 प्रतिशत राशन आने से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है, जिससे हमारी परेशानी बढ़ती जा रही है। डीलरों ने कहा कि हमें जो राशन सामग्री मिलती है, उसे हमारे द्वारा पूरा बांट दिया जाता है, फिर भी हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। ज्ञापन में कहा है कि हमें पूरी राशन समाग्री उपलब्ध कराई जाए, अगर पूरी राशन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई तो हमें दुकानें बंद रखनी पड़ेंगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पर जिला कलेक्टर ने पूरी राशन सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे