GST काउंसिल: मिलेगी राहत, 177 सामानों पर टैक्स 28 से घटकर होगा 18%

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 2:39 PM (IST)

गुवाहाटी। जीएसटी पर आम आदमी को बडी राहत मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी में चल रही जीएसटी काउंसिल की बैठम में राहत देते हुए 177 चीजों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला लिया गया है। खबरों की माने तो इन 177 चीजों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की जाएगी। हांलांकि इसके बारे में आधिकारिक ऐलान शाम तक हो सकता है। ज्ञातव्य है कि गुवाहाटी में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि रियल एस्टेट को भी जीएसटी के दायरे में लिया जा सकता है।

इन चीजों पर है 28 से 18 फीसदी हो सकती है जीएसटी:

ज्ञातव्य है कि अभी 277 वस्तुओं पर जीएसटी 28 फीसदी लगता है। माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की 23वीं बैठक में 177 चीजों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की जा सकती है। सैनेटरी आईटम, कॉस्मेटिक्स, प्री एंड आफ्टर शेविंग सामान, हाथ से बना फर्नीचर, प्लास्टिक आईटम, एसी रेस्टोरेंट में खाना, वॉलपेपर, स्टेशनरी, घडियां, खेल का सामान, पंखे, डिटरजेंट, शैम्पू, एलपीजी स्टोव जैसे उत्पादों पर जीएसटी घटाकर 18 फीसदी कर सकते हैं।
रियल एस्टेट आ सकता है जीएसटी के दायरे में


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काउंसिल रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने की दिशा में भी कदम बढाएगी। ज्ञातव्य है कि काउंसिल के कुछ सदस्यों ने रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग उठायी थी जिसके बाद इस बारे में विचार किया जा रहा है। फिलहाल फिलहाल जमीन की बिक्री पर राज्य सरकारें स्टांप शुल्क लगाती हैं। स्टांप शुल्क की दर भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। कुछ राज्यों में तो यह आठ प्रतिशत तक है।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों