भरतपुर में शुरू हुआ फिल्म पद्मावती का विरोध

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 2:10 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है, साथ ही फिल्म में निभाए गए कुछ रोल पर भी आपत्ति जताई है।

सिंह का कहना है कि पद्मावती फिल्म में रानी पद्मावती को घूमर नृत्य करते दिखाया गया है, जिसमें हीरोइन बिना घूंघट के पुरुषों के सामने नृत्य कर रही है, जो गलत है, जबकि राज परिवारों में शादी समारोह के समय घूमर नृत्य होते थे, लेकिन उसमें रानियां, राजकुमारियां घूमर नृत्य के समय अपना चेहरा नहीं दिखाती थीं और न ही उस समय वहां कोई पुरुष होते थे, लेकिन इस फिल्म में उस गौरान्वित इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जो सदियों पुराना है। सिंह का कहना है कि पूरे राजस्थान में वे और उनका जाट समाज इस फिल्म का विरोध करेगा और किसी को भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे