बालिका लिंगानुपात में सुधार के लिए समाज में जागरूकता लाना जरूरी : रघुवीर सिंह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 1:55 PM (IST)

भरतपुर। संभाग के चार जिलों की जिलास्तरीय सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के भरतपुर-आगरा मार्ग स्थित होटल गीतांजलि में किया गया। कार्यशाला का आयोजन राज्य पीसीपीएनडीटी सेल, प्लान इंडिया व एसआरकेपीएस के तत्वावधान में किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पीसीपीएनडीटी सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परियोजना अधिकारी रघुवीरसिंह ने कहा कि राज्य में बालिका लिंगानुपात में सुधार करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने की महती आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि राज्य पीसीपीएनडीटी सेल ने अभी तक 95 डिकॉय ऑॅपरेशन किए, जिसके कारण जीवित जन्म शिशु दर के अनुसार बालिका लिंगानुपात 939 हो गया है। इस बालिका लिंगानुपात के सुधार के संकेत बेहद ही अच्छे हैं, लेकिन आज भी समाज के कई लोग पुत्र मोह के कारण 30 से 50 हजार रुपए देकर लिंग जांच करवाने पहुंच जाते हैं, जिसमें सुधार के लिए जागरूकता के माध्यम से ही परिवर्तन लाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि आमजन के मानसिक बदलाव के साथ-साथ समय-समय पर एक्ट की पालना भी करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक समय पर हो व उसमें जिले की चिन्हित समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की कार्रवाई करनी चाहिए। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिला सलाहकार समिति की बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन व
प्रबुद्धजनों को शामिल करना चाहिए, ताकि अन्य लोगों की भागिदारी भी बढ़ाई जा सके। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसआरकेपीएस के राज्य समन्वयक राजन चौधरी ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कहा कि भरतपुर सम्भाग के करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर व भरतपुर जिले में बालिका लिंगानुपात में बेहतर सुधार के लिए जिला सलाहकार समिति के सदस्यों की भूमिका व दायित्व पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की जाए। चौधरी ने एसआरकेपीएस व प्लान इंडिया द्वारा संचालित गर्व परियोजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में सम्भाग की जिला सलाहकार समिति के सदस्य, एनजीओ प्रतिनिधि सहित जिला आईईसी समन्वयक राममोहन जांगिड़, पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित थे। अंत में भरतपुर के जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रवीण कुमार ने सभी का आभार जताया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे