पंजाब में अब तक 16155192 टन धान की खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 1:40 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब राज्य में सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा गुरूवार सायं तक कुल 16155192 टन धान की खरीद की गई। इसमें 09 नवंबर के दिन की गई 177150 टन धान की खरीद भी शामिल हैं।

इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आज सांय तक हुई कुल 16155192 टन धान की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 15904415 टन धान (98.4 प्रतिशत) जबकि मिल मालिकों ने 250777 टन (1.6 प्रतिशत) धान की खरीद की गई।

सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद संबंधी जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 5336814 टन (33.0 प्रतिशत), मार्कफैड्ड ने 3550637 टन (22.0 प्रतिशत), पनसप ने 3445116 टन (21.3 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम ने 1613767 टन (10.0 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने 1607774 टन (10.0 प्रतिशत) धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय ख़ुराक निगम की तरफ से अब तक 350307 टन (2.2 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे