8000 रुपए रिश्वत लेते सीनियर सहायक को विजिलेंस ने पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 1:33 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान गुरूवार को चंडीगढ़ में तैनात एक सीनियर सहायक को 8,000 हुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब लघु उद्योग विभाग चंडीगड़ में तैनात सीनियर सहायक कुलविन्दर सिंह को शिकायतकर्ता लक्की छाबड़ा निवासी मलोट जि़ला मुक्तसर की शिकायत पर 8,000 रुपए की रिश्वत लेती पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि इंडस्ट्रियल फोकल प्वाईंट (दानेवाला) में प्लाट नंबर 005 जो कि ओम प्रकाश के नाम पर था की लीज़ डीड अपने नाम पर तबदील करवाने बदले उक्त सीनियर सहायक द्वारा इस संबंधी तहसीलदार मलोट के सामने उसके हक में गवाही देने बदले 13000 रुपए की माँग की गई। जिस दौरान उस द्वारा सीनियर सहायक को 5000 रुपए एडवांस के तौर पर के दिए हैं और बाकी 8000 रुपए 9 नवंबर को देने तय हुए हैं।

विजिलेंस द्वारा शिकायत की जांच उपरांत उक्त दोषी सीनियर सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में आज 8,000 रुपए की रिश्वत लेती काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी दोषी विरुद्ध भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के फिऱोज़पुर स्थित थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी वाली कार्यवाही आरंभ दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे