प्रद्युम्न मर्डर केस: जल्द ही हो सकती है एक और गिरफ्तारी, एक अन्य छात्र भी..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 08:52 AM (IST)

गुरुग्राम। प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और नया मोड आ गया है। प्रद्युम्न मर्डर केस में स्कूल के एक और छात्र की गिरफ्तारी हो सकती है। इस केस में पहले हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए स्कूल बस कंडक्टर अशोक ने बताया था कि उसने बाथरूम में दो बच्चों को कपडे बदलते देखा था। ज्ञातव्य है कि इस मामले में सीबीआई 11वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस उस दूसरे छात्र को भी जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। ज्ञातव्य है कि सीबीआई की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार छात्र से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई उसे सोहना भी लेकर गई। दूसरा छात्र सोहना में ही रहता है। सोहना में सीबीआई की टीम ने दूसरे छात्र के घर की लोकेशन देखी। अब सीबीआई दूसरे छात्र को पूछताछ के लिए बुला सकती है या उसे गिरफ्तार भी कर सकती है।

ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने 11वीं कक्षा के जिस छात्र को इस मर्डर केस में गिरफ्तार किया है, उससे पहले चार बार पूछताछ की गई थी इसके बाद उसे मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बुधवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया था। बोर्ड ने उसे तीन दिन की रिमांड पर सौंपा है। सीबीआई आरोपी छात्र से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूछताछ कर सकती है। अभी सीबीआई दो दिन और उससे पूछताछ करेगी।
बस कंडक्टर ने देखा था दो छात्रों को:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस केस में पहले हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर अशोक ने बयान दिया था कि उसने दो छात्रों को बाथरूम में कपडे बदलते देखा था। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी छात्र ने भी पूछताछ में एक छात्र का नाम लिया है। साथ माना जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन से जुडे कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं।

कल आरोपी को स्कूल लेकर गई थी सीबीआई:

सीबीआई गुरुवार को आरोपी छात्र को स्कूल भी लेकर गई थी। सीबीआई ने वारदात की जगह क्राइम सीन रिक्रिएट कर यह जानने की कोशिश की प्रद्युम्न की हत्या कैसे हुई थी। गेट से प्रद्युम्न के बाथरूम तक पहुंचने में कितना समय लगा, आरोपी छात्र कितनी देर पहले पहुंचा था, किस तरह से उसने प्रद्युम्न पर हमला किया, जैसे सवालों के जवाब फिर से टीम ने हासिल किए। दावा है कि छात्र ने वह दुकान भी बता दी है, जहां से उसने चाकू खरीदा था।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..