राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्यों का प्रदेश दौरा आज से

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017, 08:46 AM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साह, आयोग के सदस्यों के साथ 11 से 14 नवम्बर तक उदयपुर व जयपुर दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान उपाध्यक्ष अनुसुईया, सदस्य हरिकृष्ण डामोर, हर्ष दभाई चुनीलाल वसावा, माया, चिंतामण ईवनाते, सचिव राघव चंद्रा, संयुक्त सचिव एस. के रथ., उपसचिव पी.टी. जेम्सकुट्टी एवं सहायक निदेशक एस.पी. मीना भी मौजूद रहेंगे। नन्द कुमार साह व अन्य सदस्य 11 नवम्बर को उदयपुर में अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 12 नवम्बर को उदयपुर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य 13 नवंबर को जयपुर में अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव तथा विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर स्टेट रिव्यू करेंगे। इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस दौरे के दौरान आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के निदेशक डॉ. ललित लट्टा भी शामिल रहेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे