गिल्ले उखाडऩे में माहिर बनते जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 नवम्बर 2017, 4:54 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में स्थान बनाने में कामयाब हुए थे। वे वनडे और टी20 में इस समय भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं।

23 वर्षीय बुमराह ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार पर कब्जा जमाया। यॉर्कर और स्लोअर गेंदों पर पकड़ रखने वाले बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के गिल्ले उखाडऩे के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

बुमराह अब तक 18 विकेट बोल्ड के रूप में हासिल कर चुके हैं। वैसे बुमराह के 30 मैच में 18.40 के औसत व 6.74 के इकोनोमी रेट से कुल 40 विकेट हैं। इसके अलावा बुमराह ने 28 वनडे में 53 विकेट झटके हैं।

अब हम नजर डालेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले 5 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)

बोल्ड : 39
कुल मैच : 98
विकेट : 97
औसत : 24.35
इकोनोमी रेट : 6.61
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 11/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

बोल्ड : 35
कुल मैच : 68
विकेट : 90
औसत : 19.77
इकोनोमी रेट : 7.36
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 31/5 विकेट


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

उमर गुल (पाकिस्तान)

बोल्ड : 31
कुल मैच : 60
विकेट : 85
औसत : 16.97
इकोनोमी रेट : 7.19
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 6/5 विकेट


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

हामिद हसन (अफगानिस्तान)

बोल्ड : 22
कुल मैच : 22
विकेट : 32
औसत : 16.34
इकोनोमी रेट : 6.56
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 22/4 विकेट


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

बोल्ड : 17
कुल मैच : 42
विकेट : 58
औसत : 17.39
इकोनोमी रेट : 6.71
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 9/4 विकेट

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब