इस दिग्गज से आगे निकले विराट कोहली, आए छठे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 नवम्बर 2017, 3:47 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों के संस्करण की सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने वनडे और टी20 सीरीज दोनों 2-1 के अंतर से जीती। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 65 रन की पारी खेली थी।

इस दौरान वे भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाडक़र छठे स्थान पर पहुंच गए। कोहली के अब 317 मैच में 15644 रन हैं। उनका औसत 53.39 है।

वे 77 अर्धशतक और 49 शतक लगा चुके हैं। कोहली का टॉप स्कोर 235 रन है। अजहर ने 433 मैच में 39.77 के औसत से 15593 रन बनाए थे। वे 79 फिफ्टी और 20 सेंचुरी जमाने में सफल रहे थे, जबकि उनकी सबसे बड़ी पारी 199 रन की है।

अब हम देखेंगे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर

करिअर : 1989 से 2013
मैच : 664
रन : 34357
औसत : 48.52
50/100 : 164/100
टॉप स्कोर : नाबाद 248 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

राहुल द्रविड़

करिअर : 1996 से 2012
मैच : 504
रन : 24064
औसत : 45.57
50/100 : 145/48
टॉप स्कोर : 270 रन


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

सौरव गांगुली

करिअर : 1992 से 2008
मैच : 421
रन : 18433
औसत : 41.42
50/100 : 106/38
टॉप स्कोर : 239 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वीरेंद्र सहवाग

करिअर : 1999 से 2013
मैच : 363
रन : 16892
औसत : 40.60
50/100 : 70/38
टॉप स्कोर : 319 रन


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी

करिअर : 2004 से जारी
मैच : 479
रन : 15809
औसत : 44.91
50/100 : 100/15
टॉप स्कोर : 224 रन

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...