भारतीय धरती पर T20 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऐसे हैं नं.1 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 नवम्बर 2017, 4:41 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 1 नवंबर को दिल्ली में खेला गया पहला मैच भारत ने 53 रन से जीता था, जबकि 4 नवंबर को राजकोट में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 40 रन से जीत मिली। 27 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया के सदस्य हैं।

उन्होंने दिल्ली में 26 रन पर दो और राजकोट में 36 रन पर एक विकेट लिया था। आईपीएल में विराट कोहली की ही कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से खेलने वाले चहल इन दिनों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने से टीम इंडिया में चुने जा रहे हैं। उन्होंने कुछ हद तक अपने आपको साबित भी किया है। चहल के नाम भारतीय धरती पर अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण का रिकॉर्ड है।

चहल ने यह कमाल 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। तब चहल ने चार ओवर में बिना किसी मेडन के 25 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। यह मैच भारत ने 75 रन से जीता था। चहल अब तक 14 वनडे में 21 और 11 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट झटक चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय धरती पर टी20 में की गई 5 और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राशिद खान (अफगानिस्तान)

कब : 10 मार्च 2017
कहां : ग्रेटर नोएडा
विरुद्ध : आयरलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 2-1-3-5
नतीजा : अफगानिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 17 रन से जीता


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)

कब : 26 मार्च 2016
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-22-5
नतीजा : न्यूजीलैंड 75 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 25 मार्च 2016
कहां : मोहाली
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-27-5
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

कब : 14 फरवरी 2016
कहां : विशाखापट्टनम
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-1-8-4
नतीजा : भारत 37 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

पॉल वान मीकेरेन (नीदरलैंड्स)

कब : 13 मार्च 2016
कहां : धर्मशाला
विरुद्ध : आयरलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 2-0-11-4
नतीजा : नीदरलैंड्स 12 रन से जीता

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5