भरतपुर में मरीज बेहाल, मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने सेवाएं दी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 11:27 PM (IST)

भरतपुर। सोमवार को अपनी 33 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के सभी चिकित्सक हडताल पर चले गए। जिससे एकबारगी जिला आरबीएम अस्पताल की व्यवस्था गडबडाने की हालत बन गई। अस्पताल की व्यवस्थाए संभालने के लिए मेडिकल काॅलेज के 18 चिकित्सकों की जिला आरबीएम अस्पताल व जनाना अस्पताल में ड्यूटी लगाई। जिससे अस्पताल के हालात संभले।
अपने 33 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर चिकित्सकों व सरकार के बीच हुई वार्ता का नतीजा नहीं निकलने पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ से संबंधित चिकित्सक हडताल पर चले गए। जिससे चलते अस्पताल में सोमवार को पंहुचने वाले मरीजों में थोडी अंसमजस की स्थिति रही। जिला आरबीएम अस्पताल में भरतपुर शहर के अलावा दूर दराज क्षेत्र के मरीज भी पंहुचते है ऐसे में कोई अव्यवस्था ना फैले इसको लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 6
सीनियर चिकित्सकों पीएमओ डा. के.सी बंसल, डा. संजय कुलश्रेष्ठ, डा. साहब सिंह, डा. अविनाश पाण्डे, चिकित्सक अभिमन्यु सिंह, व डा. धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी सेवाए दी। इनके साथ साथ मेडिकल काॅलेज के 18 प्रोफेसर चिकित्सकों को भी जिला आरबीएम अस्पताल तथा जनाना अस्पताल में ड्यूटी पर लगाया गया। वहीं 2 आर्युवेद के चिकित्सक तथा 3 इन्टर्नशिप कर रहे चिकितसकों की भी ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई गई। रेसमा लगने के बावजूद अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ से संबंधित 45 चिकित्सक हडताल पर चले गए। जिससे
रेसमा का कोई प्रभाव चिकित्सकों पर नजर नहीं आया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे