जेल में डेरा प्रमुख राम रहीम से मुलाकात के लिए पहुंचा परिवार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 6:06 PM (IST)

रोहतक। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से रोहतक जेल में मुलाकात करने के लिए सोमवार को एक बार फिर परिजन पहुंचे। राम रहीम से मुलाकात करने वालों में मां नसीब कौर, पुत्र जसमीत, पुत्रवधू हुस्नमीत, पुत्री अमनप्रीत शामिल थे। वे जेल परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। इसके बाद सिरसा की ओर रवाना हो गए।

दो साध्वियों से रेप मामले में दोषी राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। उसे यहां अलग सेल में रखा गया है और किसी भी कैदी को उससे मिलने की इजाजत नहीं है। पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी ठहराया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी। जिसके चलते राम रहीम को हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल भेज दिया गया। 28 अगस्त को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई। डेरा प्रमुख से मुलाकात के लिए जेल में सोमवार और वीरवार का दिन निर्धारित की है।

सोमवार को राम रहीम से मुलाकात के लिए परिवार दोपहर के बाद 1 बजकर 50 मिनट पर जेल परिसर पहुंचा। वे पंजाब नंबर की इनोवा कार पीबी 11 बीवाई 7097 में सवार थे। जेल की ओर से जाने वाले रास्ते पर लगे नाके पर कार रूकवाई गई। फिर चेकिंग और पहचान पत्र चेक करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। राम रहीम से मुलाकात के बाद परिजन 3 बजकर 30 मिनट पर रवाना हो गए। राम रहीम से मुलाकात करने वालों में मां नसीब कौर, पुत्र जसमीत, पुत्रवधू हुस्नमीत, पुत्री अमनप्रीत परिजन शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे