अब रोजाना पाएं गोरी-निखरी त्वचा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 3:55 PM (IST)

हम नए जमाने की औरतें, हमारी लाइफ आसान नहीं होती है। कभी काम की टेंशन, तो कभी अलग-अलग कामों की उलझ, गर्मी और धूप का सामना। जाहिर है ऐसे में आपकी त्वचा बेजान हो जाना। लेकिन मन हर वक्त एक सवाल उठा है कि आखिर ग्लैमर जगत की इन अभिनेत्रियों की तेज धूप में रहती है बाहर शूटिंग भी करती हैं लेकिन फिर भी इनकी स्किन इतनी ग्लो करती है। आप परेशान न हो हम आपके लिए लाये हैं घरेलू टिप्स से आप पाएं चमकदार त्वचा...

इसके लिए बस कुछ होम केयर की जरूरत है। एक बात का खास ध्यान रखें, मौसम चाहे जो भी हो, घर से बाहर जाएं तो सनस्क्रीन लोशन स्किन और होंठों पर लगाना न भूलें। सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हर मौसम में त्वचा पर बुरा असर डालती हैं। त्वचा शुष्क और काली हो जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक चम्मच संतरे के छिलकों के पाउडर में 1-1 चम्मच दूध व बेसन और कुछ बूंदें नीबू रस की मिला कर उबटन की तरह लगाएं।

ये भी पढ़ें - पुरुषों के लिए कभी न छोड़े महिलाएं ये आदतें, नहीं तो ...

आधी कटोरी मसूर दाल रात भर पानी में भिगोएं। सुबह पीस कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को 2 दिन तक फ्रिज में रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें - सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ

सेब के पतले-पतले स्लाइस पूरे चेहरे पर रखें। 15 मिनट के लिए छोड दें। ये स्किन से अतिरिक्त ऑयल खींच लेते हैं और रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें - कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स

मलाई वाले कच्चे नारियल की मलाई चेहरे पर लगाएं। त्वचा में निखार आ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी