हार्दिक ने पूछा-आधार को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 3:25 PM (IST)

अहमदाबाद। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोडऩे के फैसले पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार पर चुटकी ली। पटेल ने कहा आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा। हार्दिक ने ट्वीट किया, सुरेंद्र नगर में आरक्षण, किसान और बेरोजगार के मुद्दे पर लाखों लोगों की मौजूदगी मुझे लड़ाई को मजबूती से चलाने के लिए मजबूर करती है। लोगों में सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है।

ट्विटर पर हार्दिक ने लिखा है, यह लोग मेरे साथ नहीं, मुद्दों की लड़ाई के साथ हैं। मैं सोच रहा हूं कि आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जमाना था भाजपा सभा करती थी और कांग्रेस प्रेस करती थी, जनता की ताकत देखो अब कांग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस पर आ गई हैं। पटेल का कहना है कि आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक अकाउंट से जोडऩे को अनिवार्य बनाकर सरकार बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है।

इससे पहले हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा आगामी गुजरात चुनावों में धोखाधड़ी करेगी। पटेल ने एक ट्वीट में कहा, चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,550 वीवीपीएटी मशीनें असफल रही है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा गुजरात चुनावों में धोखाधड़ी करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। भाजपा गुजरात में पाटीदार समुदाय के गुस्से का सामना कर रही है। पाटीदार समुदाय के नेता शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग