औद्योगिक कंपनियां प्रदेश में सीएसआर गतिविधियां विस्तारित करें- मीणा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 2:52 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने प्रदेश में कार्यरत औद्योगिक इकाइयाें से कारपोरेट सोशियल रेस्पांस्बिलिटी (सीएसआर) के तहत निर्धारित राशि का उपयोग प्रदेश की सीएसआर गतिविधियों में ही करने को कहा है। गौरतलब है कि सचिव सीएसआर मीणा ने 9 नवंबर तक प्रतिदिन बारी बारी से 12-12 कंपनियों के सीएसआर प्रभारियों के साथ बैठक तय की है ताकि सीएसआर गतिविधियों को गति दी जा सके।

सीएसआर सचिव मीणा सोमवार को उद्योग भवन में चयनित कंपनियों के सीएसआर प्रभारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएसआर प्रावधानों के शिडूल्य 7 में सीएसआर गतिविधियां चिहिंत है और उन गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीणा ने प्रदेश की कुछ औद्योगिक इकाइयों द्वारा कारपोरेट ऑफिस अन्यत्र होने के नाम पर सीएसआर राशि का अन्यत्र उपयोग पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में अधिक से अधिक सीएसआर गतिविधियां संचालित करने पर भी जोर दिया। उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में कार्यरत कंपनियां व क्रियान्वयन एजेंसियां सीएसआर राजस्थान पोर्टल पर पंजीकृत कराने के साथ ही उनके द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों को भी अपलोड कराएं। उन्होंने बताया कि कंपनियां स्वयं पोर्टल पर जाकर पंजीयन करवा सकती है और पंजीकृत संस्थाओं को स्वयं ही परियोजनाएं अपलोड करने की सुविधा है।

बैठक में सीएसआर प्रभारी संजीव सक्सैना व पीआर शर्मा ने बैठक में हिस्सा ले रही कंपनियों की सीएसआर राशि व गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में बांसवाडा सिंटेक्स, कुसुम हैल्थ केयर, अक्स ऑप्टिकल, ओरियंट सिंटेक्स व सूरतगढ़ सुपर तापीय पावर परियोजना के सीएसआर प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी