पंजाब में 15261635 टन धान की खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 1:35 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब राज्य में सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा सायं तक कुल 15261635 टन धान की खरीद की गई। इसमें 05 नवंबर के दिन की गई 236407 टन धान की खरीद भी शामिल हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सांय तक हुई कुल 15261635 टन धान की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 15019847 टन धान (98.4 प्रतिशत) जबकि मिल मालिकों ने 241788 टन (1.6 प्रतिशत) धान की खरीद की गई।
सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद संबंधी जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 5025753 टन (32.9 प्रतिशत), मार्कफैड्ड 3384517 टन (22.2 प्रतिशत), पनसप 3231614 टन (21.2 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम 1521610 टन (10.0 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने 1524434 टन (10.0 प्रतिशत) धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय ख़ुराक निगम की तरफ से अब तक 331919 टन (2.2 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे