आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 12:54 PM (IST)

कैथल। आंगनबाड़ियों में लगातार बच्चों की जो कमी हो रही है उसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेवार है। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन हरियाणा की महासचिव शकुंतला ने यह आरोप लघु सचिवालय के सम्मुख आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स के धरने के दौरान मीडिया से बातचीत करते और सम्बोधित करते हुए लगाए। धरने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन हरियाणा की महासचिव शकुंतला ने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स के साथ सरेआम अनन्य कर रही है

उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स के मानदेह बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन अब सरकार उस बढ़ाये गए मानदेह में से वह मानदेह घटाया जा रहा है तो उन्हें पहले सरकार ने दिया था , उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स अपनी मांगों के समर्थन में काफी समय से संघर्ष कर रही है लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की और कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स में भारी रोष पाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स की मांगों को लेकर आगामी 9 से 11 नवंबर तक दिल्ली में संसद के सामने जंतर मन्तर पर महापड़ाव करने आंदोलन करेगी और यदि इसके बाद भी करकर ने उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया तो 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर दिन रात पड़ाव करके सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे