पद्मावती के विवाद में करनी सेना-सरकार आमने-सामने

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 09:58 AM (IST)

उदयपुर। रिलीज से पहले विवादों में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्‌‌मावती को लेकर करनी सेना और सरकार आमने आमने हो गई हैं। फिल्म को लेकर प्रदेशभर में चल रहे विरोध पर करणी सेना ने फिल्म को नहीं चलने देने का आह्वान किया है। वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विरोध करने वाले अपना काम करें और हम अपना काम करेंगे। दूसरी ओर विभिन्न संगठनों से मिले विरोध के ज्ञापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिनेमाघरों के बाहर खास व्यवस्था बनाए रखने के आदेश थानों को जारी कर दिए हैं। फिल्म के रिलीज के समय जाब्ता तैनात किया जाएगा। फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कुछ लोग यह समझ रहे हैं कि रानी पद्मावती के सिर्फ वही हितैषी हैं तो यह गलत है। रानी पद्मनी किसी जाति विशेष की नहीं, पूरे देश का प्रतीक हैं। अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा है कि जिला कलेक्टर और एडीएम को ज्ञापन दिए हैं, किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे। विरोध पर हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे