T20 : 12 साल बाद भी नहीं टूटा कंगारू स्टार पोंटिंग का रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 नवम्बर 2017, 4:49 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वे हमेशा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कड़ी चुनौती देते नजर आते थे। 42 वर्षीय पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। पोंटिंग ने 17 फरवरी 2005 को अपने डेब्यू मैच में 55 गेंदों पर आठ चौकों व पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी थी। यह टी20 फॉर्मेट का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। पोंटिंग ने कुल 17 टी20 मैच में 401 रन बनाए थे। इसके अलावा वे 168 टेस्ट में 13378 और 375 वनडे में 13704 रन बनाने में सफल रहे हैं।

अब हम नजर डालेंगे डेब्यू टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 11 जनवरी 2009
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 89 रन, 43 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 52 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

हिरल पटेल (कनाडा)

कब : 3 फरवरी 2010
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 88 रन, 61 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के
नतीजा : कनाडा 4 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

रिली रोसोऊ (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 5 नवंबर 2014
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 78 रन, 50 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 6 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

डेविड मालन (इंग्लैंड)

कब : 25 जून 2017
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 78 रन, 44 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 19 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

जुनैद सिद्दिकी (बांग्लादेश)

कब : 20 सितंबर 2007
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 71 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 6 गेंद पहले 4 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....