महोबा में दुष्कर्म की प्राथमिकी न दर्ज करने पर किशोरी ने खाया जहर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 नवम्बर 2017, 12:46 PM (IST)

महोबा | उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने दुष्कर्म की प्राथमिकी न दर्ज होने पर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की।

किशोरी को गंभीर हालत में जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर कोतवाल विक्रमाजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया, "उन्हें एक गांव की 16 साल की किशोरी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने की सूचना मिली है। अस्पताल में पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह बजरिया चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।"

उन्होंने बताया कि किशोरी का जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराया गया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने कहा कि मामला अति गंभीर है, प्राथमिकी न दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता के पिता ने बताया, "गुरुवार सुबह पूरा परिवार खेती के काम के सिलसिले में घर से बाहर था। इस मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जब बेटी अकेली बजरिया पुलिस चौकी घटना की रिपोर्ट रपट लिखाने गई तो उसे भगा दिया गया। इसी से पीड़ित होकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।"

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे