टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने डॉवरिच और होल्डर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 नवम्बर 2017, 6:09 PM (IST)

बुलावायो। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच यहां सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। इसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेन डॉवरिच और कप्तान जेसन होल्डर ने इतिहास रच दिया। दरअसल इंडीज ने पहली पारी में 230 रन पर सात विकेट खो दिए थे और वह 94 रन पीछे थी।

यहां से 8वें नंबर पर उतरे विकेटकीपर डॉवरिच और 9वें नंबर पर उतरे होल्डर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने शतक जमाए। ऐसा टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब इतने नीचे उतरकर दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में सैकड़ा जड़ा हो। होल्डर ने 198 गेंदों पर नौ चौकों व दो छक्कों की मदद से 110 और डॉवरिच ने 232 गेंदों पर 10 चौकों व एक छक्के की बदौलत 103 रन जुटाए।

दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई। डॉवरिच व होल्डर से पहले यह कमाल 1907-08 में एडिलेड में एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के क्लीम हिल व रोजर हार्टिजन ने किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होल्डर के करिअर का यह दूसरा और डॉवरिच का पहला शतक है। उल्लेखनीय है कि संक्रमण के दौर से गुजर रही इंडीज ने पिछले दिनों इंग्लैंड को उसकी धरती पर मात दी थी। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पहला टेस्ट जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...