पुजारा ने जमाया 12वां दोहरा शतक, सौराष्ट्र ने कसा शिकंजा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 नवम्बर 2017, 5:44 PM (IST)

राजकोट। कप्तान चेतेश्वर पुजारा (204) के दोहरे और चिराग जानी (108) के शतक की मदद से सौराष्ट्र ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड पर शिकंजा कस लिया है। सौराष्ट्र ने पहली पारी चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन आज गुरुवार को नौ विकेट पर 553 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में झारखंड ने स्टंप्स के समय तक अपनी पहली पारी में 52 रन पर ही दो विकेट खो दिए।

इससे पहले माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर सौराष्ट्र ने सुबह अपनी पारी 341/5 रन से आगे बढ़ाई। पुजारा व जानी के बीच छठे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई। पुजारा ने 355 गेंदों पर 28 चौके लगाए, जबकि जानी ने 203 गेंदों पर 18 चौके जमाए। यह पुजारा का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12वां दोहरा शतक है। मांकड़ ने 85 और रवींद्र जडेजा ने 42 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात-हरियाणा मैच दिलचस्प मोड़ पर

वलसाड।
यहां गुजरात और हरियाणा के बीच रणजी मैच दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। गुजरात की पहली पारी 236 रन पर ढेर हो गई थी। अमित मिश्रा ने चार विकेट चटकाए। जवाब में हरियाणा 157 रन पर ही ढेर हो गया। पीयूष चावला ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। आज मैच के दूसरे दिन गुजरात ने स्टंप्स तक 110/2 रन बना लिए थे। कप्तान पार्थिव पटेल 23 रन पर आउट हो गए। दोनों विकेट मिश्रा ने लिए। गुजरात की कुल बढ़त 189 रन की हो गई है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....