ये है चीन का पियानो हाउस, देखें ऐसी ही 6 और अद्भुत बील्डिंग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 नवम्बर 2017, 2:48 PM (IST)

दुनियाभर में कई ऐसी अद्भुत बील्डिंग हैं, जो बरबस ही हर किसी का भी ध्यान खींच लेती हैं। ये पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र होती है। इन्हें प्रतिभा और मेहनत का संगम कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही भवन है चीन के हुआईनैन स्थित पियानो हाउस। इस अर्बन प्लानिंग एग्जीबिशन हॉल में शहर के नए कृषि प्रोजेक्ट्स वाली योजनाओं को डिसप्ले किया जाता है।

पियानो व वॉयलिन के आकार की इस बील्डिंग का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ था और इसे सिर्फ घास से बनाया गया है। पारदर्शी वॉयलिन में एसकेलेटर्स व स्टेयरकेस हैं, जिनसे मुख्य पियानो भवन में एंट्री की जाती है। यह स्ट्रक्चर हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी ने डिजाइन किया है।

अब हम नजर डालेंगे दुनिया की 6 और ऐसी ही स्पेशल बील्डिंग्स पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

द क्रूक्ड हाउस (सोपोट, पोलैंड)


ये भी पढ़ें - इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला

द डांसिंग हाउस (प्राग, चेक गणराज्य)


ये भी पढ़ें - इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई

वंडरवक्र्स (ओरलेंडो, अमेरिका)


ये भी पढ़ें - ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!

यूएफओ हाउसेज (न्यू ताईपे सिटी, ताईवान)


ये भी पढ़ें - इतने लम्बे पैर देख रह जाएंगे दंग

शू हाउस (हैलम, पेनसिलवेनिया)


ये भी पढ़ें - एक मस्जिद ऎसी जहां पुरूषों का जाना है वर्जित

फोरेस्ट स्पाइरल-हंडर्टवासर बील्डिंग (डम्र्सएट, जर्मनी)

ये भी पढ़ें - इस पानी की बोतल की एक-एक बूंद हजारों की, पूरी बोतल की कीमत...