‘आप’ की बैठक जारी, वक्ताओं की लिस्ट में ऐन वक्त पर जुड़ा कुमार विश्वास का नाम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 नवम्बर 2017, 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है। साल में एक बार होने वाली इस बैठक का आयोजन बाहरी दिल्ली के अलीपुर में किया जा रहा है। इस मीटिंग में पार्टी के संस्थापक सदस्यों, प्रतिनिधियों समेत राज्यों में पार्टी प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए आप नेता कुमार विश्वास पहुंच गए हैं।चौंकाने वाली बात ये है कि ऐन वक्त पर वक्ताओं की सूची में कुमार विश्वास का नाम भी शामिल किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कुमार विश्वास करीब ढाई बजे मीटिंग को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमार विश्वास के संबोधन के दौरान यह रार सतह पर आ सकती है। क्योंकि कुमार विश्वास पर आरएसएस एजेंट होने का आरोप लगाने वाले आप विधायक अमानतुल्ला का निलंबन रद्द किए जाने के बाद पार्टी में अंदरूनी रार नजर आ रही है।

कुमार विश्वास अमानतुल्ला की वापसी को सियासी प्रपंच बता रहे हैं। ऐसे में यह बैठक काफी अहम है। पहले विश्वास का नाम मुख्य वक्ताओं में शामिल नहीं था लेकिन बैठक से ऐन पहले उनका नाम वक्ताओं की सूची में शामिल किया गया।आप की राष्ट्रीय परिषद में लगभग 300 सदस्य हैं। आज होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 150 सदस्य भाग ले रहे है।

शाम तक यूं चलेगी मीटिंग

सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन और नाश्ते के लिए समय तय किया गया है। 10.30 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। 11 बजे गोपाल राय दिल्ली में संगठन के विस्तार पर चर्चा करेंगे। 11.30 बजे संजय सिंह देश में मौजूदा अर्थव्यवस्था, रोजगार और किसानों के हालात पर बातचीत करेंगे। 12 बजे से 1.30 बजे तक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ग्रुप बनाकर बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2 बजे से 4.15 बजे तक तमाम ग्रुप अपने-अपने राज्य में पार्टी संगठन की मौजूदा स्थिति पर प्रेजेंटेशन सौपेंगे। पार्टी नेता आशुतोष को 4.15 से 4.30 बजे तक राजनीतिक प्रस्ताव रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंत में शाम 4.30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं का संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - और प्यार की हो गई जीत, बेटी के जन्म के बाद विवाह के बंधन में बंधा प्रेम जोड़ा