संन्यास लेने के बाद ऐसा बोले भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 नवम्बर 2017, 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया यह मैच भारत 53 रन से जीतने में सफल रहा। हालांकि नेहरा को चार ओवर के स्पैल में एक भी विकेट नहीं मिला। नेहरा का करिअर करीब 18 साल रहा।

मैच के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने नेहरा को जोरदार विदाई दी। उन्होंने नेहरा के साथ पूरे मैदान पर चक्कर लगाया और खूब मस्ती की। कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया। भावभिनी विदाई के बाद नेहरा ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। नेहरा ने कमेंटेटर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर से बात करते हुए कहा कि मुझे इन सबकी कमी महसूस होगी।

आपको इसी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। एक चीज जिसे अब निश्चित रूप से आराम मिलेगा वह है मेरा शरीर। मैंने इससे पहले कहा था कि मैं और कुछ साल खेल सकता हूं लेकिन संन्यास लेने के लिए इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता था। मैंने जब खेलना शुरू किया था तब से अब तक क्रिकेट बहुत बदल गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नेहरा ने कहा कि 18 साल तक खेलना और यहां नीले कपड़ों में खड़े रहना और अपना आखिरी मैच खेलने से ज्यादा वे और कुछ नहीं चाहते थे। मैंने अपने आपको तैयार किया था और मैं अभी अगले दो महीने या एक साल और खेल सकता था, लेकिन कौन जानता है कि आपको इससे बेहतर और इससे बड़ी विदाई का मौका बाद में मिलता या नहीं। मैं शायद भारत का ऐसा गेंदबाज रहा होऊंगा, जिसने भारत की ओर सबसे ज्यादा स्लॉग ओवर में बॉलिंग की होगी।

यह एक बेहतरीन टीम है और मौजूदा भारतीय टीम अगले 7-8 साल तक अच्छे हाथों में है। प्रत्येक 8-10 साल में खेल बदल जाता है इसलिए मैं पीढिय़ों में तुलना करना पसंद नहीं करता। इससे पहले हमारे पास गांगुली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे चैंपियन प्लेयर थे, मैं सबका नाम नहीं ले सकता। कुल मिलाकर यह एक शानदार यात्रा रही।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....